बच्चों के हकलाने और तुतलाने की समस्या का समाधान #बुद्धिवर्धक #वचा

बच्चों के हकलाने और तुतलाने की समस्या का समाधान
#बुद्धिवर्धक #वचा
इस जड़ी बूटी के नाम की उत्पत्ति संस्कृत की धातु (शब्द) ‘ वच’ से हुई है जिसका अर्थ है बोलना !
#Acorus_calamus
Hindi – वच, घोरवच, घोड़वच
#बच्चो के #हकलाने #तुतलाते आदि समस्याओं के लिए यह चमत्कारी #औषधि है।
ये तासीर में गर्म, स्वाद में कटु तिक्त, गुणों में तीक्ष्ण, लघु होती है। इसका बॉटनिकल नाम #Acorus calamus है।
यूं तो इसके अनेक औषधीय प्रयोग होते हैं पर #बुद्धि वर्धन के लिए इसका प्रयोग कुमार रसायन नामक बच्चों की आयुर्वेदिक दवाई में किया जाता है। जो बच्चे जन्म के बाद जल्दी नहीं बोलते या #हकलाते हैं उनमें वाक् शक्ति को बढ़ाने के लिए इसका प्रयोग करते हैं।
यह #मेध्य द्रव्य है। इसका प्रयोग किसी भी उम्र में किया जा सकता है। यह आसानी से बाज़ार में पंसारी के पास मिल जाता है।
प्रयोग करने के लिए इसे घर पर ही पीसा जा सकता है। उसके बाद एक चुटकी पाउडर दूध में डालकर लिया जाता है। इसका सेवन पूरी तरह से सुरक्षित है। #गौदूध से सेवन विशेष लाभकारी है।