मरयम बूटी: बच्चेदानी की समस्याओं का समाधान!

481982729_1926238698203547_5799055463843012567_n

मरयम बूटी के नाम से इस जड़ी को जाना जाता है। महिलाओं की बच्चेदानी में किसी भी प्रकार की गांठे क्यूँ ना हो एक महीने के अंदर खत्म कर देने वाली जड़ी है साथ में बच्चेदानी की तमाम बीमारी दूर करके अंडे बनने में मदद करती है इस्तेमाल का तरीका :-
1.मरयम बूटी 40 ग्राम
2.गोखरु 40 ग्राम
3.कालोंजी 40 ग्राम
तीनो को एक साथ मिलाकर बारीक़ पाउडर बना लें। 600 ग्राम एक्स्ट्रा वर्जिन जैतून तेल में पाउडर को मिलाकर किसी कांच की बर्तन में तीन दिन छोड़ दें। तीन के बाद से इस्तेमाल में लें सुबह एक कप गुनगुने पानी में इस दवा को 10ml मिलाये और एक नींबू नीचड़ कर रोजाना खाली पेट पिया करें एक घंटा कुछ खाये पिये नहीं। एक से दो महीने ऐसा करने से महिलाओं की बच्चेदानी की तमाम समस्या दूर करके बाँझपन से छुटकारा हो जाती है